JPSC Boiler Inspector Recruitment 2025- Apply Online

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 2025 में Boiler Inspector के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 5 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग की डिग्री रखते हैं और संबंधित कार्य में अनुभव रखते हैं, वे इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।यह उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो सरकारी तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

इस लेख में हम आपको JPSC Boiler Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देंगे – जैसे आवेदन तिथि, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

JPSC Boiler Inspector Recruitment 2025 Overview

(JPSC) Jharkhand Public Service Commission
Post NameBoiler Inspector
Total No. of Posts5
QualificationBachelor Degree
AgeMinimum Age Limit 21 yrs
Age relaxation is applicable as per rules.
Online Application Starting Date14 – 07 – 2025
Online Application Last Date 28 – 08 – 2025
Application FeeFor SC/ST candidates: Rs 150/-
For all other candidates: Rs 600/

JPSC Boiler Inspector Qualification 2025

JPSC Boiler Inspector Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार के पास Mechanical, Power Plant, Metallurgy ओर Production Engineering/ Technology की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार को 2 साल का कार्य अनुभव होना भी आवश्यक है।

Seat Matrix

JPSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, Boiler Inspector पद के लिए कुल 5 रिक्तियाँ उपलब्ध हैं। नीचे दी गई table में श्रेणीवार सीटों का पूरा विवरण दिया गया है:-

S. No.CategoryNo. of Vacancy
1.UR02
2.EWS00
3.SC00
4.ST02
5.BC-I01
6.BC-II00
Total05

JPSC Boiler Inspector Recruitment Selection Process

JPSC Boiler Inspector के पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में तीन पत्र होंगे जिसमे subjective स्वरूप के होंगे। लिखित परीक्षा के सभी पत्र में समय अवधि 3 घंटे की होगी।

क्र0 स0 पत्र कुल अंक समय अवधि
1.सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी 1003 घंटा
2.Engineering Paper-I2003 घंटा
3.Engineering Paper-II2003 घंटा

Exam Fee

For SC/ST candidates:Rs 150/-
For all other candidates:Rs 600/-

JPSC Boiler Inspector Online Apply Last Date

आवेदक One Time Registration System के माध्यम से 28 – 08 – 2025 शाम 05:00 बजे तक हि आवेदन कर सकते है एवं आवेदन की Printed Copy भेजने की अंतिम तिथि 08 – 09 – 2025 शाम 05:00 बजे तक है।

How to Apply

  1. JPSC Boiler Inspector पर आवेदन करने लिए आवेदक को सबसे पहले JPSC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. वेबसाईट पर one time registration (OTR) पर जा कर अपना सर detail भर के registration कर लेना है।
  3. OTR करने के बाद अपना फोटो एवं अपना details को step by step भर लेना है।
  4. Online आवेदन पूरा हो जाने के बाद अपने आवेदन का Printed Copy को speed post/ निबंधित डाक द्वारा या हाथोंहाथ नीचे दिए गए पते पर भेजना है।
"परीक्षा नियंत्रक, झारखण्ड लोक सेवा आयोग, सर्कुलर रोड, राँची 834001" 

Important Date

Online Application Starting Date14 – 07 – 2025
Online Application Last Date28 – 08 – 2025
Exam Fee Last Date 29 – 08 – 2025
Last date for receiving printed copy of applications 08 – 09 – 2025

Important Links

Apply OnlineCLICK HERE
Download Brochure Click Here
NotificationClick Here
official Websitejpsc.gov.in
Whats App Groupjoin Now


Jharkhand Latest Jobs:-
JPSC APO (Assistant Public Prosecutor) Vacancy 2025 
Online Application Last Date 21-07-2025
Get Details
Jharkhand ANM Recruitment 2025
(Date Announced Soon)
Get Details

Leave a Comment