Jharkhand APO Vacancy 2025 | JPSC Assistant Public Prosecutor Recruitment

शेयर करें -

Jharkhand APO Vacancy 2025:- JPSC Assistant Public Prosecutor Recruitment 2025 झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने Jharkhand APO के 160 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21-07-2025 है।

Jharkhand Public Service Commission ने APO (Assistant Public Prosecutor) पद के लिए 160 पदों के लिए आवेदन माँगा है| वैसे Candidates जिसका Qualification LLB, LLN है वो 29-06-2025 से 21 -07 -2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

Jharkhand APO Vacancy 2025 Overview

(JPSC) Jharkhand Public Service Commission
PostAssistant Public Prosecutor
Total Post – 160Backlog – 26
Regular – 134
QualificationLLB, LLM
AgeMinimum Age Limit: 21 Years
Maximum Age limit: 37 Years
Age relaxation is applicable as per rules.
Online ApplicationStarting Date – 29-06-2025
Last Date – 21-07-2025
Application FeeFor SC/ST candidates: Rs 150/-
For all other candidates: Rs 600/-
Official Websitejpsc.gov.in

JPSC Assistant Public Prosecutor PDF Notification

JPSC ने APO के 160 पदों के लिए अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी की है| regular (सीधी) भर्ती के लिए कुल 134 पदों की नियुक्ति की जानी है, वहीं बैक्लॉग के लिए कुल 26 पदों की नियुक्ति की जानी है।

Jharkhand APO Recruitment Selection Process 2025

Assistant Public Prosecutor की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी एवं ये परीक्षा दो स्तरीय मे होगी-

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार )

1. प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा के दो पत्र होंगे – (i) प्रथम पत्र (ii) द्वितीय पत्र

पत्र विषय कुल अंक समय
प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन 1002 घंटा
द्वितीय पत्र विधि विषयक 2002 घंटा

2. मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे – (i) क्षेत्रीय भाषाओं (ii) लिखित परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षा (साक्षात्कार )

Important Date

आवेदन शुरू होने की तिथि 29-06-2025
आवेदन अंतिम तिथि 21-07-2025
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22-07-2025

Important Links

Official Sitejpsc.gov.in
Official Notification RegularClick Here
Official Notification BacklogClick Here
Online ApplyClick Here

Jharkhand APO 2025 Form Apply Kaise Kare

झारखंड APO पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले JPSC झारखंड लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है।

Step 1. :- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको Online Application पर क्लिक करना है। image 1.1 पर दिखाया है।

Step 2. :-Online Application पर क्लिक करते ही आपके सामने Application का लिस्ट या जाएगा यहाँ आप अगर Regular Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप Regular वाला पर क्लिक करें। और अगर आप Backlog Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है तो Backlog पर क्लिक करें

Step 3. :- यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने OTR One Time Registration वाला पेज open होगा यहाँ आपको New Registration पर क्लिक करना है।

Step 3. :- New Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा यहाँ अब आपको अपना सारा details सही सही भर लेना है, और Save & Next पर क्लिक कर लेना है।



Jharkhand Latest Jobs:-
Jharkhand ANM Recruitment 2025
(Date Announced Soon)
Get Details
JPSC Boiler Inspector Recruitment 2025 
Last Date 04-08-2025
Get Details

शेयर करें -

Leave a Comment